Spread the love

पहल: जिले के सभी प्लस टू स्कूलों में होगी लोकतंत्र कक्ष की स्थापना…

सरायकेला संजय मिश्रा : युवा मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से सरायकेला-खरसावां जिले के सभी प्लस टू स्कूलों में लोकतंत्र कक्ष की स्थापना की जाएगी। लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र इस लोकतंत्र कक्ष में 18-19 वर्ष के योग्य विद्यार्थी माध्यम बनेंगे। निर्वाचन आयोग और शिक्षा मंत्रालय के बीच इस पर करार किया गया है। एमओयू के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसे लेकर निर्देश दिया है। स्कूली बच्चे योग्य मतदाताओं का पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाएंगे।

Advertisements

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसे लेकर सभी जिले के डीईओ को निर्देश दिया है। इसमें कहा है कि मतदाता साक्षरता के लिए भारत निर्वाचन आयोग का मंत्रालय के मध्य सहमति-पत्र पारित हुआ है। पत्र में अनुसार 18-19 वर्ष के योग्य मतदाताओं का पंजीकरण व युवा निर्वाचकों की मतदान प्रक्रिया में सहभागिता संतोषजनक नहीं है। भावी व युवा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए शिक्षा विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण बतायी गयी है।

सरायकेला-खरसावां जिले में 18-19 वर्ष के 33580 मतदाता हैं, जिनमें रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के ईचागढ़ विधानसभा में 10888, सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सरायकेला विधानसभा में 13634 मतदाता, वहीं खूंटी निर्वाचन क्षेत्र के खरसावां विधानसभा में 9058 युवा मतदाता हैं।

Advertisements

You missed