साप्ताहिक जनता दरबार मे जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए 60 लोगो ने समस्याओं से उपायुक्त को कराया अवगत; त्वरित निष्पादन हेतु दिए निर्देश…
सरायकेला Saraikela । जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के दूर-दराज गांव शहर से आए लगभग 60 फरियादियों क़ी समस्याओं से अवगत हुए। क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत होकर उपायुक्त ने मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, सरकारी नाला एवं भूमि अधिग्रहण, अनुकम्पा आधारित सम्बन्धित मामले, आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में ग्रीन कार्ड धारको को राशन ना मिलने, आदित्यपुर वार्ड संख्या 17 में सड़क अधिग्रहण करने, पेयजल एवं बिजली जैसी मुलभुत सुविधाएं सुदृढ़ करने समेत अन्य मामले आए। इस दौरान कल्याणकारी योजना सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वही अन्य मामलो के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बताते चलें कि आदित्यपुर वार्ड संख्या 17 के वार्ड पार्षद ने वार्ड क्षेत्र कुछ लोगो के द्वारा सड़क, पानी, बिजली एवं गैस पाइपलाइन कनेक्शन इत्यादि मुलभुत सुविधाओं को सुदृढ़ करने में किए जा रहे कार्य में रोक लगाने से अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी को उक्त मामले की जांच करने के निर्देश दिए।वही गम्हरिया एवं आदित्यपुर क्षेत्र में सरकारी भूमि एवं नाली अधिग्रहण संबंधित मामले पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।