राहत नर्सिंग होम के नये भवन का शुभारंभ किया गया…
सिल्ली (कमलेश दुबे) : सिल्ली मेन रोड साहेब बांध के समीप राहत नर्सिंग होम के नये भवन का शुभारंभ किया गया। नर्सिंग होम का शुभारंभ डॉ परमेश्वर लाल के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर डॉ लाल ने नये भवन न की शुभकामना देते हुए नर्सिंग होम में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की तथा इसे और बेहतर व जनोपयोगी बनाने का सलाह दिया। वहीं उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र में यह नर्सिंग होम मील का पत्थर साबित होगा।
नर्सिंग होम के संचालक डॉ मेजर मदन महतो ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में शिशु रोग, प्रसूति विशेषज्ञ समेत कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। अस्पताल में डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड समेत लैब की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस मौके पर डॉ एके मांझी, बिराजी देवी, गूंज के अध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, प्रकाश अग्रवाल, गुड्डू भगत, सुशील महतो, अभिमन्यु महतो, तपन विशकर्मा, अजित साहू, रतन लाल महतो, संजीव कुमार महतो, आदि उपस्थित थे।
