Spread the love

आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र के दो पीडीएस दुकानों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण…

विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप करे कार्य; किसी भी प्रकार के लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई  : उपायुक्त…

सरायकेला Sanjay। राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र के दो पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। बताते चलें कि उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दौराइबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा भी अलग अलग क्षेत्र के कुल 40 दुकानों का औचक निरिक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में रजिस्टर इंट्री, राशन वितरण की विवरणी समेत अन्य बिंदुओं का जायजा ले कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। राशन डीलरों को ग्रामीणों के साथ सहयोगात्मक भाव रखने, उचित एवं निर्धारित दर पर ससमय राशन उपलब्ध कराने तथा अपने दुकान निर्धारित समयानुसार खोलने के निर्देश दिए गए।

Advertisements
Advertisements

निरीक्षण क्रम मे विभिन्न माध्यम से राशन डीलरों द्वारा अपने इच्छानुसार दुकान खोलने, कम राशन देने, दुकान बंद रहने जैसी शिकायतों पर दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस सम्बन्ध मे उपायुक्त ने कहा कि जितने भी दुकानों का निरीक्षण आज किया गया है उनमे ऐसे दुकान जिनमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या आमजनों की शिकायत सत्य पायी गईं है उनपर नियमसंगत करवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किसी भी दिन किसी भी समय दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा सकता है। अतः सभी पीडीएस डीलर निर्धारित समयानुसार दुकान खोले, राशन कार्ड धारियों को उचित मात्र मे राशन दे तथा यह सुनिश्चित करे की लाभुकों को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि सभी पीडीएस दुकानदार विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक नियमानुसार कार्य करे, किसी भी प्रकार की कोताही (जैसे समय पर दुकान ना खुलना, राशन कम देना, राशन के बदले राशि वसूलना इत्यादि) पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

You missed