Advertisements

एसडीओ के नेतृत्व में टास्क फोर्स की टीम ने सीलबंद क्रशर की जाँच…
पाकुड़ -रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो) पाकुड़ अनुमण्डल पदाधिकारी हरिवंश पंडित के नेतृत्व में जिला खनन टास्क फोर्स की टीम के द्वारा सिलबंद क्रशर की जाँच कि गई।विदित हो कि उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में गत खनन टास्क फोर्स के बैठक में दिये गये निर्देश के अलोक में जाँच अभियान चलाया गया। जिला खनन टास्क फोर्स की टीम में जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह, खान निरीक्षक पिंटु कुमार, अंचलाधिकारी महेशपुर रितेश जयसवाल एवं थाना प्रभारी रद्दीपुर शामिल थे।इस दौरान रद्दीपुर में सिलबंद कुल 18 क्रशर की जाँच की गई ।जिसमे सभी बंद पाया गया।
Related posts:
