ड्रंक एंड ड्राइव मामले पर प्रभारी एसपी ने दिए सख्त निर्देश; थाना प्रभारियों को सौंपे ब्रेथ एनालाइजर…
सरायकेला Sanjay : सरायकेला-खरसावां ज़िले के नए प्रभारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने शनिवार को पुलिस सभागार कक्ष में जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी करते हुए उन्हें विशेष दिशा निर्देश दिए। एसपी ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Advertisements
Advertisements
प्रभारी एसपी आशुतोष शेखर ने ड्रंक एंड ड्राइव मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के साथ संबंधित थाना प्रभारियों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन सौंपा। ताकि नशे में गाड़ी चलाने वाले लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा सके। प्रभारी एसपी ने मुख्य रूप से आदित्यपुर थाना, कपाली ओपी, सीनी ओपी, खरसावां थाना, ईचागढ़ थाना प्रभारी को ब्रेथ एनालाइजर मशीन सुपुर्द किया। इसके अलावा प्रभारी एसपी ने संबंधित थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।