जिला स्तरीय जल स्वच्छता संवदा कार्यक्रम का किया गया आयोजन…
सरायकेला Sanjay । जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार विश्व जल दिवस के अवसर पर सामुदायिक भवन सरायकेला के सभागार मे उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जल स्वच्छता संवदा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जल जीवन मिशन मे उत्कृष्ट कार्य हेतु दलाईकेला मुखिया संचारी तिर्की, इटाकुदर मुखिया बुधराम कुरली, पांड्रा की जलसाहिया सरस्वती महतो, राजनगर की जलसाहिया तरुवाल महतो को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगो को जल के महत्त्व, जल संरक्षण, जल बचाव, शुद्ध पेयजल इत्यादि की जानकारी दी गयी। साथ ही जल बचाव हेतु सभी को शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, सभी सदस्य, जिला स्तरीय पदाधिकारी कर्मी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सरायकेला के सभी पदाधिकारी कर्मी एवं अन्य उपस्थित रहे।
Related posts:
