Spread the love

भुरकुंडा पंचायत के खिलाड़ियों के बीच फुटबाॅल कीट का हुआ वितरण…

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 उपविजेता बनी भुरकुंडा पंचायत टीम के खिलाड़ियों के बीच गुरूवार को टी-र्शट, जूता-मोजा सहित अन्य खेल सामग्री का वितरण किया गया। भुरकुंडा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री कीट का वितरण करते हुए। भुरकुंडा पंचायत के वर्तमान मुखिया अजय पासवान ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए। सामग्रियों को खिलाड़ियों के बीच बांटा गया। खिलाडियों को खेल-कूद में किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने खेल-कूद जीवन का अभिन्न अंग होता हैं। बेहतर प्रदर्शन कर खेलों में भी कैरियर बनाया जा सकता हैं। खेल-सामग्री पाने वालो में आकाश दीप, अमन उरांव, दीपक मुंडा, रोहित कुजूर, सूबेदार कुमार, विक्की, रोशन तिर्की, मोहित धाम, प्रेम, सिमोन मिंज, दीपक, पुनित यादव, सुधीर कुजूर, सोम कुमार राजभर, सुभाष एवं जुलियस मिंज इत्यादि शामिल हुए।

You missed