Spread the love

Potka– पोटका प्रखंड अंतर्गत
रामगढ़ आश्रम हाता में पुरबाह्न 9 बजे पोटका डिग्री कॉलेज कमेटी का एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता छुटाई बास्के ने की।बैठक में पोटका कॉलेज की बर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई।जैसा कि ज्ञात है बिगत 2013 से कमेटी ने पोटका डिग्री कॉलेज के लिए निरंतर प्रयास कर रही है जो कि प्रयास अभी भी जारी है।हाल में कमेटी का पुनर्गठन भी किया गया है।कमेटी उ पूर्बी सिंहभूम के उपायुक्त और पोटका के बिधायक श्री संजीव सरदार को पूरी कागजात के साथ ज्ञापन भी दिया है।अपने स्तर से बिधायक जी ने झारखंड के मुख्य मंत्री माननीय हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जोरदार अनुसंशा की है।कॉलेज का काम सकारात्मक चल रहा है।अगर पोटका के बिधायक इसके पीछे लगे रहेंगे तो कमेटी का स्वप्न जरूर पूरा होगा।यह किसी का ब्यक्तिगत काम नहीं है यह समाज कल्याण का काम है इसलिए सभी शिक्षा प्रेमी और बुद्धिजीवियों को अपने अपने स्तर से सहयोग करना चाहिए।इसमें किसी को हाथ ताली नहीं लेना है बल्कि काम होना बहुत जरूरी है ताकि इस अंचल के गरीब बच्चे को ज्यादा से ज्यादा उच्च शिक्षा मिल सके।बैठक में शंकर चंद्र गोप, छुटाई बास्के,सुनील कुमार दे,कृष्ण गोप,अनिल मुंडा,जय हरि सिंह,दारोगा सिंह सरदार,सुज्य शंकर कर आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed