बिरसा बस स्टैंड के जीर्णोद्धार कार्यो हेतु हुआ भूमि पूजन,एक बार में 16 बसों के खड़े होने की होगी व्यवस्था…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
रामगढ़ जिले के अंतर्गत बिरसा बस स्टैंड के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास 5 अप्रैल 2023 को माननीय मंत्री श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार सत्यानंद भोक्ता के द्वारा किया गया था। बिरसा बस स्टैंड परिसर में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र सांसद जयंत सिन्हा एवं उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान सांसद जयंत सिन्हा ने उपस्थित सभी को बताया कि डीएमएफटी के तहत बिरसा बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा हैं। जो कि जिलेवासियों को कई सुविधाएं देगा। वहीं उन्होंने जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत लोगों बिरसा बस स्टैंड में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने की अपील की गई।
एक बार में 16 बसों के खड़े होने की होगी व्यवस्था
बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संख्या 33 के बगल में बसा रामगढ़ शहर अपने आप में खास हैं। अगर बात की जाए। रामगढ़ शहर के बिरसा बस स्टैंड की तो प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग बसों से बिहार प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों तक का सफर करते हैं। रामगढ़ जिले के उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा के जनता दरबार सहित विभिन्न माध्यमों से लोगों द्वारा बस स्टैंड रामगढ़ में सुविधाओं की मांग पर उपायुक्त ने विशेष ध्यान दिया गया।
उक्त मामले को डीएमएफटी के न्यास परिषद में रखा गया। न्यास परिषद से अनुमोदन के उपरांत तीव्र गति से विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी कर बिरसा बस स्टैंड जीर्णोद्धार परियोजना का शिलान्यास मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा किया गया। बहुप्रतीक्षित बिरसा बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कार्यों के तहत बिरसा बस स्टैंड रामगढ़ में यात्रियों के लिए दो डॉरमेट्री एवं वाहन चालकों एवं अन्य कर्मियों के लिए अलग से एक डोरमेट्री का निर्माण कराया जाएगा।
वहीं कार्य पूर्ण होने के उपरांत एक बार में बस स्टैंड में 16 बसें खड़ी हो सकेंगी। बस स्टैंड में दो रेस्टोरेंट एवं 12 अलग-अलग किओस्क (छोटी-छोटी दुकानें) का संचालन किया जाएगा। जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत बिरसा बस स्टैंड रामगढ़ में यात्रियों के लिए क्लॉक रूम की सुविधा उपलब्ध होगी। जहां यात्री अपने सामान को रखकर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। इन सबके अलावा उपायुक्त द्वारा गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए। यात्रियों को कई अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।