मगध ने कोविड के दौरान उत्कृष्ट कार्यों करने वाले 60 सहियाओं का दिया गया ग्रुप हेल्थ बीमा का लाभ…
मगध अस्पताल आदित्यपुर आधुनिक तकनीकी उपकरण की सुविधा के साथ अब मरिजों को आयुष्मान योजना का लाभ भी उपलब्ध…
सरायकेला खरसवां जिला के साथ समीपवर्ती जिला पूर्वी सिंहभूम के मरिजों को अधुनिक तकनीक के साथ ऑपरेशन और कई सुविधा आदित्यपुर स्थित मगध अस्पताल सुविधा की शुरूवात कर दी है । वही मगध अस्पताल में अब आयुष्मान योजना के तहत ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। आईसीयू और एनआईसीयू की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इसके अलावा आज 60सहियाओं को 5 लाख रुपए का ग्रुप हेल्थ बीमा की सुविधा अस्पताल प्रबंधन की ओर से दिया गया है । उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर दी गई । वही अस्पताल प्रबंधन के एमडी डॉ ज्योति कुमार सिंह, डॉ सौम्या, निदेशक मीणा देवी, डॉ नीलोफर उपस्थित थे । वही कार्यक्रम के दौरान मौके पर 65 सहियाओं को आस्पताल प्रबंधक के द्वारा प्रमाण पत्र भी सौंपा जो कोविड के दौरान अस्पताल में अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवा दी थी । वहीं डॉ ज्योति ने बताया की मगध अस्पताल में शीघ्र रोबोटिक सर्जरी और ऑपरेशन की सुविधा उपलब्घ होगी । रोबोटिक सर्जन डॉ नीलोफर भी अस्पताल में अपना योगदान कर लिये है । रोबोटिक सर्जरी के साथं गॉलब्लेडर और हर्निया के ऑपरेशन के साथ अस्पताल में अतिरिक्त सुविधा मृत शव को रखने के लिए डीप फ्रीजर, 30 बेड का वेंटिलेटर की भी सुविधा अस्पताल में उपलब्ध है ।
