सिल्ली अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर ग्राम समिति के द्वारा आंबेडकर जयंती मनाई गई, कार्यक्रम में विधायक सुदेश कुमार महतो शामिल…
सिल्ली (कमलेश दुबे) :- सिल्ली अम्बेडकर पार्क मे अम्बेडकर ग्राम समिति के द्वारा शुक्रवार को देश रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदेश कुमार महतो इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित, संगठित एवं संघर्षशील समाज की कल्पना की थी, महिलाओं की उन्नति की कल्पना थी। लेकिन आज हालात बिल्कुल उलटा है। सरकार की मंशा भी बाबा साहब के विचारों, उनकी कल्पनाओं के विपरीत है। राज्य में शिक्षा व्यवस्था की हालत गंभीर है। बच्चों को बुनियादी शिक्षा दिए बिना पास कर दिया जा रहा है। यह भविष्य के साथ खिलवाड़ है। महिलाओं की स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है। महिलाओं को सम्मान नहीं देने के मामले में हमारा राज्य पहले पायदान पर है।
बाबा साहब सामाजिक न्याय की बात करते थे, लेकिन सरकार के कार्यों से ऐसा प्रतीत होता है कि बड़ी आबादी के साथ ये न्याय नहीं करना चाहते। सरकार ने एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को भी अपना पॉलिटिकल एजेंडा बनाकर लटका दिया है। इन्होंने तो पंचायत चुनाव में पिछड़ों के लिए आरक्षित हजारों पदों को गैर आरक्षित कर दिया और नगर निकाय चुनाव को लेकर भी इनकी मंशा यही थी। सरकार से हम आग्रह करते हैं कि युगपुरुष बाबा साहब को वो सिर्फ श्रद्धांजलि अर्पित ना करें, बल्कि उनके विचारों को नीति-निर्णयों में भी शामिल करे।
उक्त बातें झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही।आज आजसू पार्टी ने पूरे राज्य में संविधान शिल्पकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई। सर्वप्रथम अंबेडकर ग्राम समिति के द्वारा ग्राम विकास स्कूल से अंबेडकर पार्क तक एक शोभायात्रा निकाला गया इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल होकर जय भीम का नारा लगाते हुए अंबेडकर पार्क तक पहुंचे! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो ने बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के आदमकद प्रतीमा पर माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि दिया एवं उसके जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा की हमलोगों को बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलना चाहिए ! वह अपना जीवन समाज को अर्पण कर दिया है!
इस अवसर पर सुनील सिंह, संजय सिद्धार्थ, रांची जिला परिषद उपाध्यक्ष वीना चौधरी, जितेंद बड़ाईक, गौतम कृष्णा साहु, नेपाल नायक, भारत साई, भरत कुमार, हेमंत नायक, ललन कुमार, अर्जुन कालिंदी, हराधन कालिंदी, उर्मिला देवी, रेखा देवी, शंकर बेदिया, सुषेण प्रमाणिक, दिलीप कुमार, किशोर कुमार कुशवाहा, अरबिंद कुमार, कौशल कुमार इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहें!