Spread the love

बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन, बच्चों के कामयाबी की पहली सीढ़ी मां ही होती है अवधेश सिंह…

 

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

जिले के भुरकुंडा स्थित एसएससी कैंपस में अवस्थित अनमोल बचपन प्ले स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों व उनके अभिाभभावकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद माताओं के सम्मान में मां प्यारी मां गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया गया। समारोह में माताओं के लिए बैलून एवं चम्मच गेम सहित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को संस्था के निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के कामयाबी की पहली सीढ़ी मां ही होती है।

बच्चों का जीवन संवारने में मां का अहम रोल होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे के लिए सबसे पहली शिक्षिका उसकी मां होती है। मां ममता, त्याग एवं दया की प्रतिमूर्ति होती है। निदेशक श्री सिंह ने कहा कि मां के समर्पण का मूल्य चुकाना संभव नहीं है। मां की ममता और पिता का अनुशासन किसी भी मनुष्य के व्यक्तित्व को बनाने में अहम भूमिका निभाता हैं। समारोह में स्कूल नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कार्ड फ्रेम में चिपकाए गए मां की तस्वीर सबों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

प्रतियोगिता में नर्सरी के विराट कुमार के मां को बेस्ट मॉम व नर्सरी के ही प्रियांश कुमार के मां को स्माइल ऑफ द मॉम के पुरस्कार से नवाजा गया। मदर्स डे कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की शिक्षिका उर्मिला कुमारी, नमिता मिश्रा, भूमि कुमारी, काजल कुमारी, कुमकुम कुमारी, ममता कुमारी, सुशीला एंथोनी का विशेष योगदान रहा।

Advertisements

You missed