Spread the love

भुरकुंडा साईडिंग डीपो में अत्यधिक गर्मी के कारण कोयले में लगी आग, बुझाने में जुटी रेलवे साइडिंग मैनेजमेंट, बोरिंग .टैंकर आदि की कर रखी संपूर्ण व्यवस्था…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

अध्यधिक गर्मी के कारण भुरकुंडा साईडिंग स्थित कोल भंडार में आग लग गई। गर्मी के दिनों में तापमान बढ़ने से कोयले में आग लगने की घटना कोई नई बातें नहीं है। वर्तमान में भदानीनगर क्षेत्र के भुरकुंडा रेलवे साईडिंग के कोल भंडारा में पुनः आग लग गई। जिसे टैंकर व बोरिंग पंप के माध्यम से बुझाने का कार्य चल रहा हैं। वहीं समस्याओं को पाटने का प्रयास रेलवे साइडिंग मैनेजमेंट कर रही हैं। उक्त मामले पर साईडिंग संचालक धनंजय यादव ने कहा कि भंडार में कोयला स्टोक के रख-रखाव पर पैनी नजर रखी जाती हैं। बावजूद इसके गर्मी के दिनो में अमूनन आ लग जाती हैं। जिसे हर संभव प्रयास कर बुझा दिया जाता हैं।

उन्होंने बताया कि कोयले में लगी आग को कोल स्टोक से उठाकर साईडिंग के सुनसान जगह पर ले जाकर प्रतिदिन बुझाने का कार्य टैंकर के माध्यम पानी डालकर किया जाता हैं। किसी को परेशानी का सामना न करना पडे़। मालूम हो कि कोल स्टोक में किसी भी तरह की परेशानी होने पर समस्याओं को पाटने का प्रयास बखूबी रेलवे साइडिंग मैनेजमेंट करती आई हैं। प्रदूषण की समस्या को पाटने के लिए भी साइडिंग मैनेजमेंट द्वारा सड़को व कोल भंडार क्षेत्र में नियमित रूप से जल का छिड़काव किया जाता हैं।

धनंजय यादव ने कहा कि बोरिंग, टैंकर, स्प्रींगल आदि की संपूर्ण व्यवस्था रेलवे साईडिंग में हैं। किसी भी हाल में आग लगने पर उसे बुझाया जा सके। ज्ञात हो कि पूर्व में भी तापमान बढ़ने के कारण यहां आग लगी थी। जिसे टैंकर के माध्यम से बुझाया गया था।

You missed