Spread the love

डीडीटी के छिड़काव अभियान को लेकर एमपीडब्ल्यू को दिया गया प्रशिक्षण…

सरायकेला Sanjay। सरायकेला-खरसावां जिले में आगामी 20 मई से प्रारंभ होने वाले डीडीटी के छिड़काव अभियान को लेकर बुधवार को सभी एमपीडब्ल्यू को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान सभी एमपीडब्ल्यू को कहा कि राज्य सरकार से प्राप्त गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए 45 दिनों के अंदर निर्धारित टारगेट को पूरा करें।

Advertisements
Advertisements

सिविल सर्जन ने कहा कि यह अभियान 45 दिनों के लिए चलेगी, जिसमें 1,23,606 परिवारों को डेंगू एवं अन्य मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के लिएय डीडीटी का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में पूरे जिले में 16 टीम कार्य करेगी। जिसमें प्रत्येक टीम में 6 सदस्य शामिल होंगे। सिविल सर्जन ने कहा कि जिस क्षेत्र में डीडीटी का छिड़काव होगा वहां एक दिन पहले ही परिवार के लोगों को सूचित किया जाएगा।

Advertisements