अंगूठे का निशान लेने के बाद भी राशन नहीं देने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने उपायुक्त से लगाई गुहार…
सरायकेला Sanjay। राजनगर प्रखंड के जोनबोनी पंचायत अंतर्गत अमला टोला के उपभोक्ताओं को गांव के राशन डीलर बुद्धेश्वर सोरेन द्वारा अप्रैल महीने के चावल आवंटन के लिए अंगूठा लेने के बाद भी चावल नहीं दिया गया है। जिसे लेकर सभी आक्रोशित उपभोक्ता जिला समाहरणालय पहुंचे। उनके साथ मौजूद रहे भाजपा नेता रमेश हंसता ने बताया कि इस संबंध में बीते 2 मई को ही सीओ राजनगर, उपायुक्त और डीएसओ को लिखकर दिया गया था। परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई।
राशन डीलर से चावल मांगने पर उपभोक्ता ग्रामीणों को डांट कर भगा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया है कि एक-दो दिन में ही डीएसओ गांव में जाकर गांव वालों का बयान लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश महतो, दुर्गा चरण मार्ड़ी, करमचंद मार्डी, अमित सिंहदेव, रश्मि साहू, माइकल विशु महतो, पवन महतो सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।