Spread the love

AISMJWA ने मुख्यमंत्री के नाम सरायकेला डीसी को   9 सूत्री मांग पत्र सौंपा …

सरायकेलाःधनबाद में पत्रकार प्रविर महतो पर बलियापुर में हुए गोलीकांड के बाद AISMJWA के बैनर तले राज्य में लगातार पत्रकार साथियों द्वारा विभिन्न जिलों में स्थानीय विधायक,जिला उपायुक्त और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्री मांग पत्र सौंपे जा रहे हैं.
इसी क्रम में आज ऐसोसिएशन के कोल्हान महासचिव अजय महतो और सचिव उमाकांत कर द्वारा सरायकेला-खरसंवा के उपायुक्त अरवा राजकमल को 9 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम सौंपा गया है.ज्ञापन में पत्रकार पत्रकार प्रविर महतो के बेहतर ईलाज,मुआवजा,अपराधियों की गिरफ्तारी,पत्रकार सुरक्षा कानून,एक्रिडेशन कमिटी और पत्रकार आयोग का गठन सहित कुल 9 मांगे शामिल हैं.
ज्ञापन सौंपने के बाद श्री महतो ने बताया कि आज ऐसोसिएशन के प्रदेश कमिटी के निर्देशानुसार हमने सरकार तक पत्रकारहित के विषयों को उपायुक्त के माध्यम से भेजने का काम किया है.हमें उम्मीद है कि हेमंत सरकार पत्रकारहित पर शीघ्र ही बड़ा फैसला लेगी.वे बोले हम धनबाद पुलिस से उच्चस्तरीय जाँच सहित अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग भी करते हैं.

Advertisements
Advertisements

कोल्हान सचिव उमाकांत कर ने कहा कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए हम सभी जिलों में लगातार प्रयास कर रहें हैं और वर्तमान में पत्रकार सुरक्षा कानून पर सत्ता व विपक्ष का भी समर्थन पत्रकारों को मिल रहा है.वे बोले राज्य में शीघ्र ही पत्रकार सम्मान सुरक्षा योजना भी लागू होने वाली है.वे बोले अगर इसमें देर हुई तो हम लगातार सभी जिले में आंदोलन कर सरकार को जगाने का काम करेंगे.

Advertisements