Spread the love

“द केरल स्टोरी”  देखन पहुंची सैकड़ों लड़कियां…

संवाददाता:- मौसम कुमार गुप्ता , दुमका (झारखंड)

Advertisements
Advertisements

दुमका मिनी अमर दुधानी में लड़की एवं महिलाओं को निशुल्क में द केरल स्टोर फिल्म दिखाया गया ।देखने के बाद लड़की एवं महिलाओं के आंखें नम हो गए उन्होंने कहा लव जिहाद जैसे मामला को रोकने के लिए समाज में लोगों को जागरूक करेंगे. इस अवसर पर बजरंग दल के विकास ठाकुर के प्रयास से सभी महिलाओं एवं छात्राओं को निशुल्क में फिल्म दिखा कर जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं.

ताकि भविष्य में समाज में लव जिहाद जैसी घटना ना हो सकें .जिला संयोजक उत्तम, बजरंग दल जिला मिलन प्रमुख विकास कुमार ठाकुर , बदनाम दल नगर सहसंयोजक राहुल ठाकुर बजरंग दल अमित ,विश्व हिंदू परिषद कोषाध्यक्ष गुड्डू, सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार अभिषेक साहा आदि मौजूद थे. इस अवसर पर नीलू शर्मा ने कहा कि सभी लड़कियों व उसके माता-पिता को समझाने की जरूरत है। जुगनू कुमारी बबीता कुमारी प्रिया कुमारी सुभाष शर्मा शिवानी कुमारी आरती कुमारी प्रियंका कुमारी भारती कुमारी खुशबू कुमारी रानी कुमारी आदि मौजूद थे.

Advertisements

You missed