जल जीवन मिशन के तहत सहियाओं को किया जा रहा प्रशिक्षित. तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरूआत की गई…
सरायकेला Sanjay : पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चरण दो के तहत जिले के सभी पंचायतों से 1-1 जलसहियाओं का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। यह प्रशिक्षण दो बैचों में कराया जा रहा है। प्रथम बैच में जिले के चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू, ईचागढ़ एवं खरसावां प्रखंड के सभी पंचायतों के एक-एक जल सहिया को प्रशिक्षण के लिए शामिल किया गया है।
यह प्रशिक्षण 28 मई तक सरायकेला स्थित इंद्रटांडी मैरिज हॉल में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन तथा जल जीवन मिशन के तहत ग्राम स्तर पर निर्माण हो रहे संरचनाओं का निर्माण, उपयोग, रखरखाव, मरम्मति के साथ-साथ योजनाओं के ससमय पूर्ण करने संबंधी जानकारियां देना है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सभी प्रशिक्षित जलसहियाओं के द्वारा पंचायत अंतर्गत बाकी ग्रामों के जलसहिया, मुखिया, वार्ड सदस्य से ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए ग्रामों को यथाशीघ्र ओडीएफ प्लस करने के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक कुमार अनूप, अवधेश कुमार लाल के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन शुभारंभ कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला की मौजदूगी में किया गया।