विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निफा की ओर से हथियापाथर में ग्रामीणों को दिलाई गई तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ….
संवाददाता:- मौसम कुमार गुप्ता, दुमका (झारखंड)
आज बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर निफा दुमका की ओर से जतिन कुमार नेतृत्व में ग्रामीण को तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गयी|मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार ने कहा कि हमलोग तम्बाकू का सेवन नही करेंगे और अपने परिजनों,मित्रों व परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। शपथ लिया कि हमे भोजन चाहिए तंबाकू नहीं,साथ ही जीवन पर्यन्त तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली।
इस अवसर पर खुशबू कुमारी,लता सोरेन,सीता सोरेन,अभिषेक साहा एवं ग्रामीण मौजूद थे|
