Spread the love

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालय में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिलाई गईं शपथ…

सरायकेला (संजय मिश्रा)  विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालय समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में सामुहिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के वरीय पदाधिकारी ने तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जनमानस को जागरूक करने को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही। इस दौरान कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को तम्बाकू का सेवन न करने को लेकर शपथ दिलाई गई। दिलाए गए शपथ में मुख्य रूप से कहा गया कि….

Advertisements
Advertisements

“हम अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा मैं अपने पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान देंगे।”

बताया गया कि 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उदेश्य तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जनमानस को जागरूक किया जाना है। इस वर्ष का थीम “We Need Food, Not Tobacco” (हमें भोजन चाहिए तम्बाकू नही) रखा गया है।

Advertisements