जमशेदपुर (दीप) : झारखंड गृहरक्षक चालक संघ की ओर से अब अस्पताल और कॉलेजों में भी पोस्ट खुलवाने की प्रक्रिया को शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन की ओर से भी हरी झंडी मिल गई है। संबंधित अधिकारियों को भी इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसको अमली-जामा पहनाने के लिए गृहरक्षक चालक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के अध्यक्ष अंजना नंदन पांडेय के नेतृत्व में कॉलेज और अस्पतालों में जाकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिला।
घाटशिला सदर अस्पताल में है 15 पोस्ट
प्रतिनिधिमंडल के लोग घाटशिला के सदर अस्पताल में गए। यहां पर बातचीत करने पर पता चला कि 15 पोस्ट है। इसी तरह से घाटशिला कॉलेज में भी प्रतिनिधिमंडल गया और वहां के प्राचार्य से बातचीत की। इसपर जवाब मिला कि वे मांगों को आगे की तरफ बढ़ाने का काम करेंगे।यूसील में हो सकता है 150 का समायोजन
यूसील में कुल 150 पोस्ट खाली है। इसके लिए झारखंड गृहरक्षक चालक संघ का प्रतिनिधिमंडल घाटशिला पहुंचा और अधिकारियों से बातचीत की। इसपर जवाब मिला कि सभी कार्य जीएम स्तर से होता है। वे इन मांगों को जीएम तक पहुंचाने का काम करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
गृहरक्षक चालक संघ के जिला अध्यक्ष अंजना नंदन पांडे, सहयोगी के रूप में हरे कृष्ण सिंह, अमित कुमार मिश्रा, उत्तम कुमार मिश्रा, योगेंद्र राय, प्रभात कुमार वर्णवाल आदि शामिल थे।
Advertisements
Advertisements
Ranchi News : 1932 के खतियान की घोषणा का विरोध किये जाने पर एसडीओ रॉची ने 6 लोगों को थमाया नोटिस, 50...
आदित्यपुर : एआईएमएसएस संगठन की महिलाओं ने अदित्यपुर बिजली निगम को विभिन्न समस्याओं को लेकर 6 सूत्री ...
RAJNAGAR NEWS : राजनगर में 11 हजार वोल्ट के चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत।मुवाबजे की मांग।