Spread the love

रेलवे के आईजी ने सिगंपुर स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया…..

मुरी (संदीप पाठक) :-राजकीयकृत मध्य विद्यालय सिंगपुर में मुरी आरपीएफ एवं दक्षिण पूर्व रेलवे आईजी डी बी कसार ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को प्रोत्साहित एवं कोपि कलम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जहां रांची मंडल के डीएससी प्रशांत यादव भी मौजूद थे।

Advertisements

श्री यादव ने बच्चों को कई प्रश्न पूछे। जिसमें बच्चों ने सही सही जवाब दिया। आईजी श्री कसार ने बच्चों के विशेष शिक्षा के बारे में जानकारी लिया। एवं उन्होंने कहा कि झारखंड में खेल के प्रति बच्चों का अच्छा लगाओ है। यहां के बच्चे होकि एवं अन्य खेलों में रुचि रखते हैं। जिसे स्कूलों में ही चिन्हित कर वहां पहुंचाने का काम करें।

इसके अलावा स्कूलों में अंग्रेजी की शिक्षा अत्यधिक महत्वपूर्ण है। जिससे बच्चों को अंग्रेजी सीखने से आगे उनके भविष्य में लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को कॉपी कलम एवं नाश्ता पैकेट देख कर प्रोत्साहित किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहित कुमार सिंह ने कहा कि हमारे स्कूल में ऐसे वरीय अधिकारी के आने से बच्चों को शिक्षा के प्रति विशेष जागरूकता मिलेगी।

मौके पर मुरी आरपीएफ के एएसी अजय शंकर, ओसी रूपेश कुमार, स्कूल के शिक्षक खलील अंसारी, उत्पल कुमार सिंह, शिलानंद क्रिकेटर, खीरो कुमारी, प्रमिला नाग, वीरेंद्र कुमार महतो समेत आरपीएफ के जवान एवं बच्चे मौजूद थे।

Advertisements

You missed