श्री सीमेंट कंपनी द्वारा पशु चारा का इंधन के रूप में किया जा रहा है उपयोग; भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर कार्रवाई नहीं होने से आंदोलन की तैयारी . . .
सरायकेला संजय
भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने स्थानीय श्री सीमेंट फैक्ट्री द्वारा पशु चारा का इंधन के रूप में प्रयोग करने के विरोध में जिला प्रशासन को पत्र लिखा था। पत्र लिखने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। पशु चारा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कार्रवाई नहीं होने के कारण श्री सीमेंट द्वारा गरीब किसानों के पास उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर कम दाम में पशुओं का आहार लाया जा रहा है जिसके कारण इस क्षेत्र के पशुओं को तपती धूप में खुले मैदान में चरने के लिए घर से भगा दिया जाता है।
जिसके कारण पशुओं को लू के वजह से कई तरह का समस्या आए दिन देखने को मिल रही है। यह चारा कुचाई से लेकर चांडिल नीमडीह एवं सरायकेला जिला सहित कोल्हान के सभी प्रखंडों से बिचौलियों के द्वारा मंगाया जाता है। साथ में वनों की कटाई भी अंदर-अंदर हो रही है लकड़ी तो नहीं लाया जाता है लकड़ी के बुरादे बनाकर बोरी में लाया जाता है और इससे ईंधन के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है हरियाली भी नष्ट होते जा रही है। उन्होंने कहा है कि श्री सीमेंट कंपनी के द्वारा मुनाफे कमाने के लिए इस क्षेत्र के पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है क्षेत्र के लोगों को जानकारी का घोर अभाव है जिसका फायदा प्रबंधन के द्वारा आज संवेदनहीन तरीका से लिया जा रहा है।
श्री सीमेंट प्रबंधन के द्वारा प्रतिदिन लाखों गैलेन water भूगर्भ जल को उपयोग में लाया जाता है बड़ी से बड़ी मशीन लगाकर जमीन में गहराइयों तक बोर बेल करके पानी को उपयोग में लाया जा रहा है जिसके कारण आसपास के जो भी नाले हैं जो ग्रामीण के द्वारा स्नान करने वह पशुओं के लिए पानी का इस्तेमाल नलों से किए जाते थे वह नाले जनवरी माह में ही सूखे पड़ जा रहे हैं पशुओं का चारागाह के सामने सालों भर पानी रहने वाले नालों में पानी नजर नहीं रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिन नालों में सालों भर सालों भर पानी रहता था आज सूखे पड़े हुए हैं। जिससे यहां के फसलों के पैदावार में भी असर पड़ा है।
गांव के आसपास के नलकूपों में भी पानी नहीं निकल रहा है। भूगर्भ जल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण आसपास का जमीन खेत बंजार होते जा रहे हैं। इस स्थिति में हमारे धरती पर उपलब्ध सूक्ष्म जीव का नष्ट होना स्वाभाविक है सूक्ष्मजीव के नष्ट होने के कारण धीरे-धीरे आसपास के किसानो की जमीन बंजर होते जा रही है। सरकार के प्रावधान के अनुसार किसी भी सीमेंट कंपनी में पानी हेतु बड़े तालाबों या जलाशयों को बनाया जाता है या जल का उपयोग उन जलाशय से किया जाता है। सरकार का निर्देश भी है कि कंपनी बैठने के पहले जलाशयों का निर्माण करना चाहिए ताकि भूगर्भ जल का उपयोग ना हो भूगर्भ जल का उपयोग बहुत ज्यादा करने से आसपास के गांव में जलस्तर घट जाने से जमीन के अंदर सूक्ष्मजीव भी नष्ट हो जाते हैं जो हमारे मिट्टी को उर्वरक बनाने में मदद करते हैं क्षेत्र के नेतृत्व करने वाले नेताओं की कमी नहीं है किंतु दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है या अति संवेदनशील मामले हैं मुद्दे हैं जिस पर कोई प्रश्न नहीं उठाता है।
CSR के नाम पर मच्छरदानी बांटना व अन्य चीजों को बांटना यहां का सस्टेनेबल डेवलपमेंट नहीं है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का वादा करने वाले श्री सीमेंट लोगों के मन को भ्रम में डाल कर रखा है। अस्पताल बनाने का वादा अच्छे से अच्छे शिक्षण संस्थानों बनाने का वादा करने वाले प्रबंधन आज मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर यहां के भोले भाले आम ग्रामीणों के साथ अन्याय किया है। प्रबंधन के द्वारा अपनी पुश्तैनी जमीन को जिन लोगों ने श्री सीमेंट को बसाने में दिया है उनके साथ भी अन्याय किया जा रहा है क्षेत्र के ठेका कर्मियों से लेकर के जमीन दाताओं तक को दुर्व्यवहार किया जाता है प्रबंधन के द्वारा कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के बीच में किसी तरह का बैठक व वार्तालाप नहीं किया जाता है प्रबंधन दूरी बनाकर कॉरपोरेट की नीति सीखना चाहताहै की कैसे हम इस क्षेत्र का दोहन करें श्री सीमेंट प्रतिदिन 6 से 7 करोड़ रूपया का मुनाफा कमाता है उसके बावजूद भी उन्हें और किस तरह का मुनाफा चाहिए की पशुओं का चारा को भी ईंधन के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है जो बहुत बड़ी संवेदनशील गतिविधियां है इस पर कठोरता के साथ विधिवत करवाई होनी चाहिए ताकि क्षेत्रवासियों सहित पशु के उपयोग में लाने वाले जल व पशुचारा की कमी ना हो।
कंपनी भूगर्भ जल का दोहन ना करें श्री सीमेंट बड़े नदियों या जलाशयों का निर्माण कर सीमेंट बनाने की व्यवस्था बनाएं। यदि कंपनी द्वारा पशु आहार और क्षेत्र के लोगों के साथ इस प्रकार है प्रताड़ित किया जाता रहेगा तो बिहार राज्य में श्री सीमेंट कंपनी पर वहां के जनता के द्वारा ऐसे मुद्दों पर आंदोलन तर्ज़ में इस क्षेत्र में भी एक विराट आंदोलन होगा