Spread the love

प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे जमशेदपुर संगठन विस्तार पर चर्चा, जल्द झारखंड प्रदेश कमेटी का पुनर्गठन होगी…

जमशेदपुर (सुदेश कुमार)   :ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन AISMJWA के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह आज अचानक जमशेदपुर पहुंचे.श्री सिंह ने यहां एसोसिएशन के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया से संगठन विस्तार पर चर्चा की.ऐसी आशा जताई जा रही है कि 2 से 3 दिनों के अंदर झारखंड प्रदेश कमेटी का पुनर्गठन संभव है.

Advertisements
Advertisements

इस संबंध में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह श्री भाटिया ने प्रदेश कमेटी में नये लोगों को विशेष कर युवा साथियों को जगह देने की बात कही थी और‌ इसी संदर्भ में चर्चा के लिए विशेष रूप से जमशेदपुर आना हुआ.इसके अलावा श्री भाटिया भी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और शिरडी में उनका ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद आज उनसे मुलाकात हुई है.श्री सिंह ने बताया कि एसोसिएशन को इस बार बहुत ही कर्मठ और युवा चेहरे मिलेंगे जो हमारे संगठन का झारखंड में विस्तार करने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे.वे बोले आपकी उम्मीदों पर खरा AISMJWA का बहुत ही जल्द हम बिहार और बंगाल में भी गठन करने जा रहे हैं.

राष्ट्रीय कमेटी में जा सकते हैं प्रीतम भाटिया :

प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने बताया कि प्रीतम भाटिया को लंबे समय से राष्ट्रीय कमेटी में स्थान देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपावली मनोहर ने मन बना रखा है लेकिन श्री भाटिया लंबे समय से बीमार होने के कारण झारखंड में ही सक्रिय हैं.उन्होने कहा कि फिलहाल वे स्वस्थ्य हैं और बहुत जल्द बिहार-झारखंड का भी दौरा करेंगे.श्री सिंह ने कहा कि कोरोना काल के कारण हमारा बिहार और बंगाल का दौरा नहीं हो पाया लेकिन अब उम्मीद है कि इस वर्ष हमारी टीम बिहार और बंगाल में भी सक्रिय भूमिका अदा करेगी.

Advertisements

You missed