महिला समूह के 82 सदस्यों के बीच पौधा का किया वितरण :
जिंदल स्टील एंड पावर ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, लगाए 550 फलदार व छायादार पौधे संरक्षण का लिया संकल्प…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
जिंदल स्टील एंड पावर पतरातु में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिंदल महिल क्लब पतरातू की अध्यक्षा नन्दा अजमेरिया ने सिक्युरिटी पार्क के समीप पौधारोपण कर किया गया। नन्दा अजमेरिया ने कहा की पौधे देवता का स्वरूप हैं ये हमें फल, छाया औंर जीवनदायनी ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी मानव जीवन भी सुरक्षित रह सकेगा।
इस दौरान 150 फलदार और छायादार पौधा लगाकर इसके संरक्षण का सामुहिक संकल्प लिया गया।जेएसपी पतरातु के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजुद थे। इधर जिंदल स्टील एंड पावर पतरातु के सीएसआर विभाग ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसायटी पतरातु प्रखण्ड के साथ ग्राम किन्नी, घाघरा के महिला उत्पादक समूह के 92 सदस्यों के बीच फलदार पौधा का भी वितरण किया।
सभी सदस्यों ने विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर हरित एवं स्वस्थ पर्यवरण के लिए शपथ ग्रहण ली। वहीं ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज पतरातु के प्रशिक्षणार्थियों, कर्मचारियों तथा प्रिंसिपल ने मिलकर कॉलेज परिसर में 400 से ज्यादा फलदार पौधे लगाकर इसके संरक्षण के प्रति जागरूक किया।