शुद्ध पेयजल एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुई आयोजित . . .
रामगढ़ : इन्द्रजीत
Ramgarh: Indrajit
जिले के दुलमी प्रखंड मुख्यालय सभागार में जल जीवन मिशन के तहत में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से पानी की शुद्धता की जांच के लिए महिलाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश शामिल हुए। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के दस गांव के जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया दीदी, स्वयं सहायता समूह, सखी मंडल और तेजस्वी संस्था से एक-एक सदस्य शामिल हुए। ट्रेनिंग में उन्हें बताया गया कि उन्हें अपने-अपने गांव और क्षेत्र में कुआं और चापाकल आदि के पानी की जांच करनी हैं। बताया कि एक किट मशीन के माध्यम से पानी शुद्धता की जांच करनी हैं। ग्रामीणों को बताना हैं कि वह पानी पीने योग्य हैं या नहीं। वहीं ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे महिलाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से झारखंड प्रदेश में बसे गांव, खेत, खलियान को भी दिखाया गया। जिसमें उन्हें बताया गया कि उन्हें गांव में पहुंचकर किस तरह से पानी की जांच की जानी हैं। सुधीर मंगलेश ने कहा कि ग्रामीणों को यह बताया जा रहा हैं कि उन्हें शुद्ध और साफ़ पानी कैसे मिलेगी और इसके लिए उन्हें कौन-कौन से उपाय अपनाए जाने हैं। उक्त मौके पर दुलमी प्रखंड समन्वयक जगन्नाथ महतो रसायनक रजी अहमद प्रखंड बीस स्तरीय सदस्य दिलीप शर्मा परमानंद सिंह संत विलास करमाली जल सहिया शीला देवी सीमा देवी सविता देवी राधिका देवी चुन्नी देवी सरिता देवी रेखा कुमारी सविता देवी मीना देवी रोशन कुमारी इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।