सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) राजनगर प्रखंड के कुनाबेड़ा में सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम के नेतृत्व में शहीद निर्मल महतो के 34वीं शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर श्रद्धा भाव के साथ नमन किया गया एवं दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विशु हेम्ब्रम ने कहा कि आज शहीद निर्मल महतो जैसे आंदोलनकारियों की वजह से आज झारखण्ड अलग राज्य हुआ है। और झारखंड अलग राज्य होकर अभी तक आंदोलनकारीयों को सम्मान नही दिया गया है। वहीं इस मौके मांग रखी गई कि शहीदों के परिजनों के एक व्यक्ति को सरकारी नॉकरी मिले एवं आंदोलनकारियों को भी पेंशन एवं सरकारी नौकरी दिया जाए। इस प्रकार शहीदों को सम्मान किया जाए। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ ने कहा कि झारखंड के शहीदों ने जो सपना देखा था, उसे वर्तमान की गठबंधन की सरकार साकार करने में लगी हुई है। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश महतो, इंटक अध्यक्ष रसराज महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष पप्पू राय, आशीष महतो, निताय मंडल, सत्यवान महतो, पिंटू महतो, गंढु महतो, बुधु महतो, राजू महतो, मंगल महतो आदि उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements