दो मोटरसाइकिल चोर हुए गिरफ्तार, चेकिंग के क्रम में रांची के बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल के साथ …
रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार
जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक पीयुष पांडेय ने सभागार में प्रेंस कांफ्रेंस आयोजित किया गया। उक्त प्रेंस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवाल जवाब देते हुए। पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पतरातू थाना द्वारा पतरातू खल्लारी रोड में टेरपा मोड़ के पास सरना उच्च विद्यालय से आगे वाहन चेकिंग के क्रम में रांची के बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल पर आ रहे दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगे।
जिससे स्थानीय पुलिस बल द्वारा खेदडकर पकड़ा गया। उनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम सोहेब मलिक जिला रांची तथा शिवशंकर कुमार प्रजापति जिला रामगढ़ बताया गया। उनसे मोटरसाइकिल का कागजात की मांग की गई। उन लोगों के द्वारा कोई भी वैध कागज प्रस्तुत नहीं किया गया। ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। इसके बाद पकड़ा गए। उक्त दोनों व्यक्तियों के पास से मोटरसाइकिल के संबंध पुछताछ किया गया।
उन लोगों के द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की गई। यह हमलोग कुछ दिन पहले ही मांडर थाना क्षेत्र से रांची से चोरी किए गए थे। इसे बेचने के लिए पतरातू जा रहे थे। तब उन लोगों से आगे पूछताछ किया गया। यह लोग बताएं कि हमदोनों के अलावा टरेपा गांव के शिव कुमार साहू औंर आनंद कुमार साहू के साथ मिलकर एवं आसपास के रांची विभिन्न क्षेत्रों मोटरसाइकिल चोरी का वारदात देते हैं। इसके साथ ही शंकर प्रजापति घर में तीन, शिवम कुमार साहू के घर से एक, आनंद कुमार के घर एक यानि कि कुल मिलाकर मोटरसाइकिल पांच मोटरसाइकिल छिपा कर रखे हुए हैं। वहां जाने के बाद मोटरसाइकिल बरामद कर सकते हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों के साथ अपने मोटरसाइकिल चोरी स्वीकृति की गई।
रामगढ़ जिले के पतरातू थाना कांड संख्या 121 / 414 भा0 दं0 वि0 पंजीकृत किया गया। सोहेब मलिक ईचापिडी बुढूम थाना, जिला रांची बाकी तीन शंकर प्रजापति गांव टरेपा थाना पतरातू, आनंद कुमार साहू उम्र 30 वर्ष थाना पतरातू , शिवम कुमार साहू उम्र 19 वर्ष स्व राजेश साव थाना पतरातू जिला रामगढ़ रहने वाले बताया गया। उक्त मौके पर पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीरेंद्र चौधरी, पु0 अ0 नि0 रघुनाथ सिंह थाना प्रभारी पतरातू , अभय कृष्ण गिरी, निर्मल उरांव, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों योगदान रहा।