फिरौती के लिए सरेआम शाम अपहरण कर मांगी ₹600000 परिवार वालों से रंगदारी, एस टाईप से एक महिला के गले से दो बदमाशों ने चेन लेकर फरार … .
रांची डेस्क: ए के मिश्र आदित्यपुर थाना क्षेत्रों में बढ़ रही हत्या, फिरौती, छिनतई की घटनाओं से आम जनता चिंतित होने लगी है। अंदर खाने से प्रशासन के खिलाफ आवाज भी उठने लगी है।
सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्रों में जिस तरह से इन दिनों हत्या फिरौती चोरी छिनतई की घटनाएं बढ़ रही है । उससे आम जनता बुद्धिजीवी वर्ग चिंतित होने लगा हैं। कल आर आई टी मोड़ से सरेआम शाम को डिजिटल मार्केटिंग में कार्यरत सुमीत राज पटेल नामक युवक को बंदूक के बल पर फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया । अपहरण करने के बाद आरोपियों ने युवक के परिजनों से छः लाख की फिरौती कि मांग की।
वही युवक की किस्मत ने साथ दिया कि बदमाशों के कार का तेल खत्म हो गया ।अर्का जैन कॉलेज वाले रास्ते में स्थित जांगलनुमा झाड़ी में बंदूक के बल पर युवक को बंधक बनाकर फिरौती की रकम की मांग की जाती रही। इसी बीच जिले के कई थाना के पुलिस पदाधिकारी घटना को लेकर रेस हुई और जंगलों की खाक छानने लगे। मोबाइल लोकेशन के जरिए घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई जिसे देखते ही सभी अपराधी सुमित को छोड़कर भाग खड़े हुए । जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस पदाधिकारियों द्वारा छापामारी की जा रही है। पदाधिकारियों ने सुमित राज पटेल को थाने लेकर आए और अपहरण में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है। पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर अपहरण का मामला तो दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तालाश तेज कर दिया है। पीड़ित ने बताया की इस अपहरण में मुख्य रूप से पटना का रहनेवाला सुदर्शन सराफ शामिल है, जो की युवक के साथ पहले डिजिटल मार्केटिंग के काम में जुड़ा था, पीड़ित ने बताया की उसे जुगसलाई एक व्यक्ति डिजिटल मार्केटिंग में पैसा लगाने को लेकर फोन कर बुलाया था। जिसे मिलने के लिए पीड़ित अपने सीनियर अरविंद के साथ आरआईटी मोड़ के पास पहुंचा था। जहां अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया। जिसकी सूचना अरविंद कुमार द्वारा प्रशासन एवं परिचितों को दी गई।
वही दुसरी ओर आज शाम को एस टाईप स्थित दिलीप मिठाई के दुकान के समीप आदित्यपुर के माझी टोला निवासी मीना पोल के गले दो बदमाशों ने चेन लेकर फरार हो गया । वहीं कुछ दिन पूर्व में आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती निवासी फिरोज नामक युवक को ब्रउन शुगर के वर्जस्व में घर के समीप गोली मार कर हत्या कर दी ।इन दिनों आदित्यपुर थाना क्षेत्रों में हत्या, फिरौती के लिए अपहरण छिनतई काफी बढ़ गया है। जिससे बुद्धिजीवी वर्ग आम जनता सुरक्षा को लेकर असहज महसूस करते हुए प्रशासन की कार्यशैली पर भी चर्चा करने लगे हैं।