सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को सरायकेला बस स्टैंड स्थित महात्मा गांधी स्टेच्यू के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। संघ के जिला सचिव ए एन तिवारी के नेतृत्व में धरना देते हुए कर्मचारी हित में मांगों को रखा गया। कहा गया कि झारखंड सरकार के तमाम विभागों में कार्यरत नियमित चतुर्थवर्गीय कर्मी को लिपिकों की भांति 50% कनीय चतुर्थवर्गीय कर्मी, 30% वरीय चतुर्थवर्गीय कर्मी, 10% वरीयतम चतुर्थवर्गीय कर्मी, 5% प्रधान चतुर्थवर्गीय कर्मी एवं 5% विशेष प्रधान चतुर्थवर्ग अधिकारी के रूप में परिभाषित करते हुए उसके अनुसार उच्चतर ग्रेड पे लागू किया जाए।
सभी सरकारी कर्मियों को समान रूप से पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। अविभाजित बिहार की भांति योग्यताधारी चतुर्थवर्गीय कर्मी को तृतीय वर्ग के रिक्त पद पर 25% वरीयता के आधार पर और 25% परीक्षा के आधार पर प्रोन्नत किया जाए। झारखंड में विभिन्न विभागों में कार्यरत तमाम चतुर्थवर्गीय कर्मी चौकीदार, तकनीकी कर्मी, मेडिकल कर्मी, सामान्य कर्मी का एक वरीयता सूची बनाकर राज्य में तमाम विभागों में तृतीय वर्ग के रिक्त पद पर वरीयता के आधार पर प्रोन्नति दी जाए। सभी सरकारी कर्मियों को 50 लाख रुपया का दुर्घटना बीमा कराया जाए। कर्मियों के मासिक वेतन भुगतान में आवंटन की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए। सहित अन्य सात मांगों को लेकर भी उपस्थित सभी ने आवाज बुलंद किए। मौके पर संघ के मुख्य रूप से युधिष्ठिर सरदार, कृष्णा कारवां, रंजीत कुमार, कुना सामल, नंदकिशोर विश्वकर्मा, परमानंद कुमार एवं मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।