Spread the love

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 को लेकर एसडीओ ने नोडल पदाधिकारियों संग की बैठक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला: अनुमंडल कार्यालय सरायकेला के सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 तथा आगामी लोकसभा-2024 के तहत सभी निर्वाचन साक्षरता क्लब व मतदाता जागरूकता फोरम एवं चुनाव पाठशाला में जागरूकता गतिविधियों में संचालित कराने को लेकर नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं मतदाता जागरूकता फोरम के नोडल पदाधिकारियों को मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 संबंधी आयोग द्वारा प्राप्त विस्तृत दिशानिर्देश की जानकारी दी।

बताया गया कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य कोई मतदाता सूची से छुटे नहीं और सभी नए मतदाताओं को सूची में जोड़ना है।अनुमंडल पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की गतिविधियों से लोगों में जागरूकता लाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने सभी निर्वाचक साक्षरता क्लब के गठन तथा संचालन करने का निर्देश दिया। युवा मतदाताओं को निबंधन सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब, फ्यूचर एवं यंग वोटर्स के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया जाए कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को रिसोर्स गाइड के बारे में जानकारी दी जाए।

साथ ही उन्हें प्रपत्र 6, 7 एवं 8 भरने तथा वोटर पोर्टल, मोबाइल एप, वोटर हेल्प लाइन एवं एनजीआरएस के बारे में जानकारी दी जाए। बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी बबली कुमारी समेत कुल 41 नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed