Spread the love

निवर्तमान उपायुक्त के पहल से हाइड्रो पेनेमोथराक्स एवं एमपीएमा बीमारी से ग्रसित किरण महतो हुई स्वस्थ; TMH एवं रिम्स अस्पताल मे हो रहा था इलाज; निवर्तमान उपायुक्त एवं नव पदस्थापित उपायुक्त ने किरण महतो की मुलाक़ात; उपहार स्वरूप दिए कपड़े एवं पाठ्य सामग्री।

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल ने नवपदस्थापित उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को प्रभार सौंपा। प्रभार ग्रहण के पश्चात निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल एवं नवपदस्थापित उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने राजनगर प्रखंड के गाँव चादरी निवासी 7 वर्षीया किरण महतो, पिता रंजीत महतो से मुलाक़ात की।

ज्ञात हो कि किरण महतो हाइड्रो पेनेमोथराक्स एवं एमपीएमा नामक बीमारी से ग्रसित थी। जिसकी जानकारी मिलते ही उपायुक्त के पहल से टाटा मेन हॉस्पिटल जमशेदपुर एवं रिम्स रांची में लगभग एक महीने से अधिक इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटी है। निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल ने किरण महतो एवं उनके पिता से वार्ता करते हुए स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेकर उन्हें किरण के स्वास्थ्य एवं शिक्षा हेतू आगे भी आवश्यकतानुसार सहयोग करने की बात कही।

इस दौरान निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल एवं नवपदस्थापित उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने किरण महतो को उपहार स्वरूप किरण के लिए कपड़े (ड्रेस) टेड़ी वियर, पाठ्य सामग्री, चॉकलेट इत्यादि प्रदान कर स्वस्थ जीवन एवं आगे की शिक्षा के लिए शुभकामनायें दी। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी श्रीमती संतोना जैना एवं अन्य किरण महतो के पिता एवं मामा उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed