Spread the love

जमशेदपुर (दीप): 75 वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर जमशेदपुर के ऐतिहासिक बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के लोगों को आजादी के 75 वें सालगिरह की शुभकामनाएं देते हुए राज्य के खुशहाली की कामना की. मंत्री बन्ना गुप्ता ने देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए अमर शहीद स्वाधीनता सेनानियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया और उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा राज्य के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में राज्य खुशहाली के पथ पर अग्रसर है.
वहीं वैश्विक महामारी कोरोना को उन्होंने विकास में बाधक बताते हुए एक भीषण त्रासदी बताया और कहा इस वैश्विक त्रासदी के दौर में राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने जो प्रतिबद्धता दिखाई है, उसे राज्य सरकार नमन करता है. इस दौरान मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया. इससे पूर्व जिले के उपायुक्त एसएसपी सहित तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया.

Advertisements
Advertisements

Advertisements

You missed