साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे दर्जनों लोगो से मिले उपायुक्त; जनता दरबार में आए आवेदनों का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित कर कार्यालय में सूचित करने के दिए निर्देश…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के द्वारा जिला समाहरणालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से दर्जनों लोग सामाजिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर आए। लोगों से उपायुक्त क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जिनमें मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, नाली निर्माण, शिक्षा विभागीय सम्बन्धित मामले, राशन कार्ड में नाम जोड़ने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। उक्त मामलों के निष्पादन हेतू उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित करते हुए नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित कर कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए।
इस क्रम मे उपायुक्त ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांचोपरांत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत विभिन्न कार्यालयों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहकर लोगों की शिकायतों को सुने तथा प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कर निष्पादन करें। ताकि लोगों को विभिन्न कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े।
इस क्रम में उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जनता दरबार में अपनी समस्याओं को आवेदन के माध्यम से पदाधिकारियों के समक्ष रखें। ताकि कार्यालयवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर लंबित आवेदन का नियमानुसार ससमय निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके।