केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए आकाशवाणी चौक पर महती नुक्कड़ सभा का किया गया आयोजन…
सरायकेला: संजय मिश्रा
जिला कांग्रेस कमेटी, इंटक एवं संयुक्त केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में इंटक प्रदेश सचिव सह कार्यकारी जिलाध्यक्ष कांग्रेस अंबुज कुमार के नेतृत्व में आकाशवाणी चौक पर महती नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंटक प्रदेश सचिव सह कार्यकारी जिला अध्यक्ष कांग्रेस अंबुज कुमार ने कहा कि 4 पॉइंट लेबर कोड श्रमिकों के लिए गले का फांस बन गया है। केंद्र सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है। और यह सरकार पूरी तरह से मजदूर विरोधी हो गई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष केके त्रिपाठी ने कहा कि 2024 के चुनाव में संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर देश भर के मजदूर एकजुटता के साथ मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन के लोग पिछले 6 महीने से लगातार विभिन्न चौक चौराहा पर मोदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। जिस प्रकार मोदी सरकार पूंजीपतियों के हित के लिए कम कर रही है। इससे कहीं ना कहीं मजदूर वर्ग अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है। इंटक प्रदेश सचिव जगदीश नारायण चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार चंद दिनों की मेहमान है आगामी चुनाव में मजदूर अपने साथ किए गए नाइंसाफी का बदला मोदी के खिलाफ वोट देकर लेगा।
कार्यक्रम को सीटू के प्रदेश कमेटी के सदस्य नाग राजू , झारखंड वर्कर्स यूनियन के ओमप्रकाश सिंह, इंटक प्रदेश सचिव जगदीश नारायण चौबे, जिला महासचिव रमाशंकर पांडे, गौरी शंकर प्रसाद, जिला कमेटी के सुनील सिंह, मुबारक मोमिन, प्रकाश राजू, अरुण पांडे, रामविचार राय, विनय झा, सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष केके त्रिपाठी, जे पी सिंह, एआईटीयूसी के आरएस राय, विक्रम कुमार, प्रिंस सिंह, बच्चन सिंह, सीटू के पीयूष गुप्ता, कांग्रेस के सिद्धेश्वर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।