बीपीओ की अध्यक्षता में सीआरपी और प्रखंड स्तरीय कर्मियों की हुई साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक…
सरायकेला: संजय मिश्रा
प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत की अध्यक्षता में संकुल साधन सेवी तथा प्रखंड स्तरीय कर्मियों की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अगस्त महीने का अग्रिम प्रतिवेदन साथ जुलाई महीने की अनुपस्थिति विवरणी, विहित प्रपत्र में सत्र 2023-24 का छात्र संख्या, जून महीने का विहित प्रपत्र में विद्यालयवार प्रयास कार्यक्रम का प्रतिवेदन, सावधिक मूल्यांकन परीक्षा ( FA-2 ) का सॉफ्ट कॉपी में समेकन प्रतिवेदन, विद्यालयवार पोस्ट ऑफिस तथा बैंक में खाता खोलने के संबंध में प्रतिवेदन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से संबंधित प्रतिवेदन, विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का जन्म प्रमण पत्र बनवाने के संबंध में प्रतिवेदन, विद्यालयवार पाठ्य पुस्तक वितरण एवं evv में अपलोड संबंधी प्रतिवेदन, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के संबंध में प्रचार-प्रसार, विद्यांजलि पोर्टल पर सभी मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय को पंजीकरण करना, यू डाइस में चाइल्ड वेरिफिकेशन, विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थिति, द्विभाषी कैलेंडर का उपयोग, शिक्षकों की उपस्थिति, आईएफए गोली वितरण, ईवीवी में छात्र छात्राओं का प्रोग्रेशन, छात्र छात्राओं के लिए बैग वितरण की स्थिति, रिपीटर्स बच्चों का स्थिति सुधार, मध्यान्ह भोजन में एसएमएस करना तथा एप्रन पहनकर खाना बनाना, शैक्षणिक कैलेंडर का उपयोग, टीचर्स हैंडबुक का उपयोग, खेलो झारखंड से संबंधित कार्यक्रम का संचालन, प्रोजेक्ट रेल का विद्यालय में सही रूप से संचालन से संबंधित विषयों पर चर्चा किया गया। बैठक में सभी संकुल के संकुल साधन से भी एमआईएस कोऑर्डिनेटर राहुल घोष, फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी, रिसोर्स टीचर नरेंद्र प्रसाद सिंह,, सिनी टाटा ट्रस्ट से सुजीत कुमार मांझी, पुष्पा हैरेंज, बदलेन बरला, सुनीता कुमारी लोहरा उपस्थित रहे।