सरायकेला- खरसावां ( संजय मिश्रा) सरायकेला खरसावां जिले में ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य, सड़क एवं संवेदनशील समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी सह रापचा के पूर्व मुखिया जवाहर लाल महाली ने सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। स्थानीय परिसदन में मांग पत्र सौंपते हुए उन्होंने सुदूरवर्ती हुदू ग्राम पंचायत क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि में चिकित्सा
पदाधिकारी की अत्यावश्यक नियुक्ति की मांग की है। इसके साथ ही पिंडराबेड़ा से बड़ामारी के बीच करीब 5 किलोमीटर अत्यंत जर्जर सड़क की मरम्मत और पक्कीकरण, केरला पब्लिक स्कूल छोटा गम्हरिया से बुरुडीह गांव तक लगभग 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण एवं स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, नवागढ़ पंचायत उप स्वास्थ्य केंद्र में योग्य चिकित्सकों की नियुक्ति और वैश्विक कोरोना महामारी का उपचार, दुग्धा पंचायत क्षेत्र की अत्यंत जर्जर सड़क की स्थिति और कोरोना महामारी के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उप स्वास्थ्य केंद्रों में योग्य चिकित्सकों की पदस्थापना की मांग की है।
