Spread the love

एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा टाटीसिल्वे रांची के बढ़ते कदम, 7 अगस्त 2023 को ओरमांझी ब्लॉक चौक मैदान में एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ….

 

राँची/नामकुम (अर्जुन कुमार ) । एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा टाटीसिल्वे रांची के बढ़ते कदम के अंतर्गत एक्यूप्रेशर चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत 7 अगस्त 2023 को ओरमांझी ब्लॉक चौक मैदान में एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा के सचिव डॉक्टर मधुसूदन पांडे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया

Advertisements
Advertisements

इस शिविर में डेढ़ सौ मरीजों का इलाज एवं 50 को प्रशिक्षण दिया गया अपने उद्घाटन भाषण में डॉक्टर मधुसूदन पांडे ने कहा एक्यूप्रेशर आदि काल से चली आ रही प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति है जिसका प्रचार-प्रसार विस्तार की आवश्यकता है इसके द्वारा जटिल से जटिल बीमारियों का निदान मौसमी बीमारी जैसे आंख आना चेचक इसका निदान एक प्रेशर पॉइंट के द्वारा एवं आंखों पर ठंडा तेल लगाकर रोकथाम किया जा सकता है इस शिविर में कमर दर्द गठिया सर्वाइकल फिलिप डिश शुगर थायराइड पेट दर्द बांझपन बीपी इत्यादि के कई एक मरीज थे शिविर को सफल बनाने में डॉ बलराम महतो डॉक्टर महेश प्रजापति डॉ प्रीति कुमारी डॉ कुंती कुमारी पूनम देवी पृथ्वी चौधरी निरंजन चौधरी का अहम योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर महतो ने किया

Advertisements

You missed