दो पक्षों विवाद में चली गोली एक मौत एक हुआ घायल, कुजू पुलिस दो क्षतिग्रस्त चार पहिया वाहन,एक पिस्टल किया जप्त, घटना स्थल से दो खोखा किया बरामद…
रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार
जिले के कुजु ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोचरा गांव में स्थित बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संख्या -33 के समीप जमीन विवाद में चली गोली । दो लोंगो को लगी गोली । एक कि मौत एक कि हालात नाजुक। जानकारी मिलते ही पहुंची कुजु पुलिस ने घटना स्थल से दो क्षतिग्रस्त चार पहिया वाहन, एक पिस्टल,को किया जप्त। मौके पर से दो खोखे भी किया बरामद। छापेमारी कर दो अपराधी को किया गिरफ्तार।जबकि एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया ।
गोली लगने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान जानकी यादव एवं पवन यादव के रूप में कई गई। जिसमें जानकी यादव की मौत गोली लगने से मृत्यु हो गई। पवन यादव की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। मौके पर पहुंचे रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने कहा कि सूचना मिली के एक जमीन के प्लॉट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया हैं। जिसमें एक पक्ष के द्वारा लगभग आठ नौं लोग को लेकर यहां इस प्लॉट में आया। जिसमें एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दिया गया। जिसको लेकर एक कि मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हैं। जिसको बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। फायरिंग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही दो लोंगो गिरफ्तार किया गया। बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं। जो भी दोषी होंगे। उसे सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।