कुचाई भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के पुण्यतिथि मनाया गया…
सरायकेला:नवीन प्रधान
कुचाई प्रखंड के अंतर्गत भाजपाइयों द्वारा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जी के पुण्यतिथि पर कुचाई प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल सीय के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के तस्वीर पर फूल माला देकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से श्रद्धांजलि अर्पण किया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष मंगल सीय ने कहा कि आज उनके पुण्य स्मरण के दिन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए उनके पद चिन्ह पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, सचेंद्र कुमार, घनश्याम मुंडा, मनोज गुदुईया, हरिचरण सीय, केपीसेठ सीय, आसु मुंडा, रामचंद्र मुंडा, सीना, वुधराम, महेश , आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
