Spread the love

चांडिल स्टेशन में कई नई ट्रेनों के साथ बंद सभी ट्रेनों को 9 सिंतम्बर से ठहराव, संजय सेठ फ्लैग ऑफ़ समारोह के मुख्यअतिथि होगें…

चांडिल(परमेश्वर साव) पीछले कई माह से चंडिल स्टेशन में करोना महामारी के कारण कई एस्प्रेस ट्रेन का ठहराव बंद था जिससे लेकर रांची सासंद संजय सेठ की लगातार पहल कर नतिजा 9 सितम्बर से बंद पड़े चार ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है । जिसकी जानकारी दिवाकर सिंह DRUCC आद्रा रेल मंडल के सदस्य के द्वारा दी गई ,उन्होंने बताया की कोरोना महामारी के कारण चांडिल स्टेशन में पूर्व से चलने वाली कई ट्रेनों का ठहराव बंद था जिसे यहां की आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । इससे पहले माननीय सांसद संजय सेठ के अथक प्रयास से 12801,12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 18181,18182 टाटा थावे एक्सप्रेस और 18615,18616 क्रिया योगा एक्सप्रेस का टहराव शुरू हो चुका है एवं चांडिल की जनता को नई सौगात के रूप में एक नई ट्रेन 18185, 18156 टाटानगर गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन भी मिली है ।

वही दिवाकर ने बताया कि दिनांक 9 सितंबर 2023 से चांडिल स्टेशन में 13287-13288 दुर्ग दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस, 22891-22892 हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 28181-28182 टाटा कटिहार एक्सप्रेस और दिनांक 10 सितंबर 2023 से 13511-13512 टाटानगर आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस का सुनिश्चित किया गया है । दिनांक 9 सितंबर 2023 को ट्रेन नंबर 22892 रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का फ्लैग ऑफ़ समारोह रांची लोकसभा के माननीय सांसद संजय सेठ जी द्वारा शाम 5ः 30 बजे किया जाएगा जिसमें माननीय सांसद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे ।

Advertisements

You missed