आकाशीय बिजली गिरने से मोबाइल ब्लास्ट, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत 1 की हालत नाजुक…
छपरा : बिहार के छपरा जिले में बारिश का कहर देखने को मिला। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे परिवार के चार सदस्यों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी वजह से मोबाइल भी ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आकर तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। शव से मोबाइल के टुकड़े मिले हैं।
मामला भेल्दी थाना इलाके के रजुपुर गांव का है। मंगलवार की शाम सभी लोग खेत में खाद डालने गए थे। अचानक से तेज बारिश के साथ बिजली कड़कड़ाने लगी। सभी बचने के लिए खेत पर ही एक बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे में पिता-पुत्र और भतीजे की मौत हो गई।
एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में हाहाकार मच गया है। मृतकों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के रजुपुर गांव निवासी अशोक राय (50), अशोक के बेटे आदित्य कुमार (12) और भतीजे रोहित कुमार (17) के रूप में हुई है। 14 साल का अंकित गंभीर रूप से घायल है।
परिजन ने बताया कि मंगलवार की शाम सभी लोग खेत में काम कर रहे थे । धान के खेत मे खाद छींटने के दौरान बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए चारों एक साथ पेड़ के नीचे छिप गए। पेड़ पर अचानक से बिजली गिरी और सभी लोग जमीन पर गिरकर अचेत हो गए। हम सभी को लेकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे।
जांच के दौरान डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक बच्चे का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया है।