सीडब्ल्यूसी को 14 वर्षीय बालक की है तलाश16 अगस्त से लापता है सरैयाहाट का अभिषेक ठाकुर लापता बच्चे के मामले में एसओपी के तहत होगी कार्रवाई…
दुमका:मौसम गुप्ता
दुमका। बाल कल्याण समिति को 14 वर्षीय एक बालक की तलाश है जो 16 अगस्त से लापता है। बालक का नाम अभिषेक ठाकुर है, रंग-गोरा, उंचाई- लगभग चार फीट है। बुधवार को बालक के दादा ने समिति को एक आवेदन देकर बताया कि 16.08.23 को उनका पोता अभिषेक ठाकुर सुबह नौ बजे मोहरा स्कूल जाने के लिए निकला था पर वहां से वापस घर नहीं लौटा। उन्होंने 17.08.23 को सरैयाहाट थाना में इसकी सूचना दी जिसपर पुलिस ने सनहा दर्ज कर लिया।
समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी एवं नूतन बाला ने इस मामले में किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2016 की धारा 30 (2) के तहत मामला दर्ज करते हुए इसकी इन्क्वायरी शुरू कर दी है। समिति ने बालक के सर्वोत्तम हित में उसके तलाश के लिए बालक का फोटो एवं विवरण सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है।
चेयरपर्सन डॉ अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद वर्ष 2013 में ही मिसिंग बच्चों के लिए सरकार द्वारा एसओपी जारी की गयी है जिसमें कहा गया है कि यदि कोई भी बालक मिसिंग है तो उसकी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और जहां वह मिलेगा यानि फाउण्ड होगा वहां सनहा दर्ज किया जायेगा। सरैयाहाट पुलिस को इस मामले में सनहा के बजाय प्राथमिकी दर्ज करना चाहिये था पर पुलिस ने ऐसा नहीं किया है। समिति ने बालक के अभिभावक को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुनः सरैयाहाट थाना में आवेदन देने का निर्देश दिया है।
यदि इस मामले में प्राथमिकी नहीं की जाती है तो समिति प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए अभिभावक के आवेदन को किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान दण्डाधिकारी को अग्रसारित करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि बालक के लापता होने से लेकर उसे बरामद करने के लिए एसओपी में अधिकतम चार माह की अवधि निर्धारित है। जिसका समिति अनुपालन करवाने के लिए जरूरी आदेश जारी करेगी।