सरायकेला-खरसवां(संजय मिश्रा) जिला मुख्यालय सरायकेला में रविवार को सावन पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बलभद्र की जन्मोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। सरायकेला के ओड़िया बहुल क्षेत्र में बलभद्र के जन्मोत्सव के दौरान प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कोविड-19 नियम का पालन करते हुए पूजा अर्चना किया गया। प्राचीन संस्कृति एवं परंपराओं को ध्यान में रखते हुए भगवान बलभद्र को अन्नभोग चढाया गया।
प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर के पुजारी पंडित ब्रह्मानंद महापात्र ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रावण पूर्णिमा पर भगवान बलभद्र जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पूजा अर्चना किया गया।
