Spread the love

अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान…

रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार

अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ़ जावेद हुसैन की अध्यक्षता में रामगढ़ शहरी क्षेत्र में बृहद रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, छावनी परिषद रामगढ़ के अधिकारियों, अन्य प्रशासनिक / पुलिस अधिकारियों पुलिस बल के जवानों के द्वारा अभियान चलाते हुए अवैध रूप से सड़क के अगल-बगल संचालित दुकानों आदि को हटाया गया। अभियान के दौरान छावनी परिषद रामगढ़ द्वारा सरकारी जमीन का इस्तेमाल निजी फायदे के लिए करने वालों तथा अवैध रूप से प्रचार प्रसार सामग्री सार्वजनिक स्थलों पर लगाने वालों के विरुद्ध कुल 7700 रुपए का चालान किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि जिले में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने, स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत साफ-सफाई बनाए रखने एवं आगामी पर्व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था सुचारू रूप से संधारित करने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जो की आने वाले समय में भी इसी तरह चलाया जाएगा।

You missed