उप विकास आयुक्त ने की मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा…
रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार
समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त रामगढ़ रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त ने सर्वप्रथम प्रखंड वार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवासों का जायजा लिया एवं जिन पंचायतों में लंबित आवासों की संख्या ज्यादा है उन पर विशेष ध्यान देते हुए योजनाबद्ध तरीके से आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड समन्वयकों को पंचायत वार आवासों की समीक्षा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने अंबेडकर आवास योजना के तहत लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं जो लाभुक प्रथम किस्त के कार्यों को पुर्ण कर लिए है उनका दूसरा क़िस्त का भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया।
मनरेगा की समीक्षा के क्रम में टोप्पो ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को सभी पूर्ण योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा योजना चयनित कर मानव दिवस सृजित करने एवं सभी योजनाओं में एससी/एसटी एवं महिलाओं की संवेदनशीलता के साथ भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत स्थल चिन्हित कर लोगों को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। बिरसा सिंचाई योजना के तहत टोप्पो ने ग्राम सभा में आए प्रस्तावों पर समीक्षा करते हुए स्थल निरीक्षण करने एवं उनकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को दिया।
उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत स्थल चिन्हित करने, आधार सीडिंग एवं लंबित योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। वहीं उन्होंने पंचायत सचिवालयों को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को योजना तैयार कर जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उक्त मौके पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक सहित अन्य उपस्थित थे।