पाकुड़ (सुमित कुमार) भाई- बहन के पवित्र रिश्तों का त्योहार रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में शहर के बिजली कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने किया। कार्यक्रम में संस्था सह सम्पर्क प्रमुख सह पुरोहित श्री रोहित दास ने सबसे पहले भगवान शंकर को पवित्र रक्षासूत्र चढ़ाया एवम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार में रक्षा सूत्र बांधा तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के उपरांत संस्था के सदस्यों ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे की रक्षा करने की शपथ ली। अध्यक्ष ने कहा की आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज के दिन का भाई बहनों को बड़ी बेसब्री से इतंजार रहता है। इस दिन बहने अपने भाई की रक्षा के लिए हाथ मे रखी बांधकर उनकी मंगल आयु की कामना करती है। कहा कि आज के पवित्र दिन में संस्था के सदस्यों ने रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे की रक्षा करने की शपथ ली है। उन्होंने कहा कि सनातनी धर्म के सुरक्षा केंद्र इस संगठन गठन किया है। देश के साथ सनातनी भाई अपने कर्तव्यों का पालन करे। मौके पर संस्था के मीडिया प्रभारी तारक भगत , सदस्य गौतम कुमार, विशाल भगत ,सत्यम भगत,अजय भगत , दिनेश केवट ,कार्यकरणी सदस्य राकेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
Advertisements
Advertisements