गार्बेज फ्री इंडिया के तहत सरायकेला नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र के दो उत्कृष्ट विद्यालयों में स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक…
सरायकेलाः संजय मिश्रा
सरायकेला स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के दो उत्कृष्ट विद्यालयों कुमार विजय प्रताप सिंहदेव मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय सरायकेला एवं नृपराज राजकीय जमा दो उच्च मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सरायकेला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत सरायकेला नगर पंचायत के नगर प्रबंधक महेश जारिका, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, नगर मिशन प्रबंधक श्रीमती स्मृति भेंगरा की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें अभियान के विषय गार्बेज फ्री इंडिया के तहत कुमार विजय प्रताप सिंहदेव मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय सरायकेला में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण कुमार एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। उपस्थित छात्राओं को कचरा मुक्त भारत की जानकारी देते हुए बताया गया कि एक ऐसा भारत जो स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण में रह सके का निर्माण किया जाना है। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता शपथ के माध्यम से सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
जिसमें गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करने एवं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहने और सफाई के लिए समय देने के कर्तव्य का बोध कराते हुए प्रेरित किया गया कि हर वर्ष 100 घंटा श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्पों को चरितार्थ किया जाएगा। नृपराज राजकीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट जमा दो उच्च विद्यालय सरायकेला में प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंबिका प्रधान एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में विद्यार्थियों की मानव श्रृंखला बनाकर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अभियान के तहत जोड़ा गया।