Spread the love

10 दिवसीय मशरूम खेती के प्रशिक्षण का हुआ समापन…

सरायकेला – संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान सरायकेला के तत्वावधान आयोजित किया जा रहे 10 दिवसीय मशरूम खेती के प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण हॉल में आयोजित समापन समारोह में मशरूम खेती का सफल प्रशिक्षण प्राप्त किए 28 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रशिक्षण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एलडीएम वीरेंद्र सीट एवं संस्थान की निदेशक निशा रानी किड़ों उपस्थित रहे।

उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। मौके पर मुख्य अतिथि श्री सीट ने सभी प्रशिक्षुओं को कहा कि मशरूम उत्पादन के कार्य को स्वरोजगार के आयाम के रूप में अपना सकते हैं। इसके लिए बैंक द्वारा उन्हें फाइनेंस भी किया जाएगा। संस्थान की निदेशक निशा रानी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे आगे बढ़े और बैंक से ऋण लेकर अपना-अपना हुनर को दिखाएं। वर्तमान में मशरूम खेती की उपयोगिता को बताते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आगे बढ़ने से उन्हें काफी लाभ पहुंचेगा। समापन समारोह में संस्थान की ओर से शैलेंद्र गोप, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements